सुखजीत साही का भाजपा छोड़ना मौका परस्ती की बड़ी मिसाल: वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि  पूर्व विधायक और चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी सुखजीत कौर साही का भाजपा छोड़कर अकाली दल में जाना मौका परस्ती की एक बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शाही परिवार को तीन-तीन बार विधायक बनाया और चीफ पार्लिमेंट सेक्रेटरी का पद भी दिया। लेकिन आज भाजपा को छोड़कर अकाली दल में जाना यह दर्शाता है कि शाही परिवार मौका परस्त है। वर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति जनता की सेवा नहीं करना चाहता वह किसी भी पार्टी में जाए उसकी सोच नहीं बदल सकती और न ही उसमें सेवा की भावना उत्पन्न हो सकती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यदि इन्होंने पार्टी के कार्यकर्तायों और जनता की विधायक रहते बात सुनी होती तो इन्हें हार का मुंह ना देखना पड़ता। और न ही अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पार्टीयां बदलनी पड़ती। उन्होंने कहा कि शाही के जाने से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि भाजपा का कार्यकर्ता अब भी मजबूती से पार्टी के साथ खड़ा हैं। वर्मा ने कहा कि सुखजीत कौर साही ने पार्टी बदल कर स्वर्गीय अमरजीत शाही की सोच के विपरीत काम किया है। उन्होंने कहाकि क्षेत्र की जनता इन्हें कभी मुंह नहीं लगाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here