किसानों ने विधायक आदिया का मुंह मीठा करवाकर सरकार का जताया आभार

होशियारपुर/शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा किसानों की मांग को मुख्य रखते हुए गन्ने का मूल्य बढ़ाने के फैसला का किसानों ने दिल खोल के स्वागत किया है। इस उपलक्ष्य में हलका शाम चौरासी के किसानों ने अलग-अलग स्थानों पर समारोह आयोजित करके विधायक पवन कुमार आदिया का मुंह मीठा करवाकर सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी होशियारपुर के चेयरमैन राजेश गुप्ता व विधायक आदिया के पुत्र सौरव आदिया भी मौजूद थे। इस मौके पर किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है तथा यह साफ किया है कि पंजाब की कैप्टन सरकार किसानों की हितैषि सरकार है। उन्होंने विधायक आदिया को बधाई देते हुए कहा कि गन्ने का मूल्य बढ़ाना सरकार का सच में एक ऐतिहासिक कदम है तथा उन्होंने बहुत ही सरल स्वभाव से किसानों की बात सुनकर उनके दर्द को समझा है। जिसके लिए समूह किसान जत्थेबंदियां सदैव कांग्रेस के साथ रहेंगी।

Advertisements

इस अवसर पर विधायक आदिया ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने सदैव किसान हित में कार्य किया है तथा किसानों के दर्द को करीब से समझा है। इसलिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदा ही किसानों के हित की बात की है तथा इस समय भी गन्ने का मूल्य किसानों की मांग अनुसार बढ़ाकर अपना रुख साफ कर दिया है कि किसानों से ऊपर कोई नहीं है। विधायक आदिया ने कहा कि एक तरफ जहां केन्द्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है वहीं पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ पहले दिन से किसानों का साथ देने का अपना रुख साफ कर दिया था। उन्होंने कहा कि किसान हमारे समाज का मुख्य अंग हैं और अन्नदाता के रुप में मानवता की सेवा कर रहे हैं। इसलिए इनकी मांगे मानना सरकार का कर्तव्य है व पंजाब सरकार ने अपना कर्तव्य बाखूबी निभाया है। उन्होंने हलका निवासियों और किसानों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी हलके के लोगों व किसानों के लिए भलाई योजनाएं लागू होती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here