पंजाब में कानून व्यवस्था चरमराई, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू हो: कर्मबीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की बैठक में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। कहीं गुंडे नशे की सूचनायें देने वालों को शरेआम पीट रहे हैं तो कहीं कोर्ट कचहरी के नज़दकी ही नंगी कृपाणों से लडक़ी को काटा जा रहा है, आम नागरिक जेल के नाम से डरता है। हैरानी की बात है कि तरनतारण केन्द्रीय जेल में गैंगस्टरों ने जेल के अन्दर ही हमला करके 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और एक को गंभीर रुप से घायल कर दिया।

Advertisements

गैंगस्टरों को जेल में भी पुलिस का कोई डर नहीं रहा, खुले में आम नागरिक का क्या हाल होगा इसका तो अंदाजा ही लगाया जा सकता है। आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान जल्दी जाग जायें, जिस तरह गर्म विचारों वालों के आगे पुलिस भाग रही है और मजबूर हो कर पुलिस लोगों को छोड़ रही है। पंजाब में आतंक पर काबू पाने वाली बहादुर पुलिस कमजोर नजऱ आ रही है। इस खतरे की धण्टी को देखते हुए केन्द्र सरकार पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाये और पंजाब को बुरे दौर में जाने से पहले ही रोका जाये। इस अवसर पर नीरज शर्मा, पवन कुमार, जसवीर कौर, बलवीर कौर, सुदेश कुमारी, प्रवीण वाली आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here