कलश यात्रा के साथ री में श्रीराम कथा आरंभ

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा: री गांव में श्रीराम कथा कलश यात्रा के साथ रविवार को शुरू हो गई। यह कथा 5 सितंबर तक चलेगी। श्रीराम कथावाचक पंडित लखनपाल शर्मा ने बताया कि श्रीराम कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है।

Advertisements

इसलिए निरंतर हरि स्मरण, श्री राम कथा श्रवण करने की जरूरत है। श्री राम कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस मौके पर पुरुषोत्तम चन्द ,रणजीत सिंंह,  मिलाप चन्द, संतोष राणा,सुधीर सिंह अंकुु राणा व अन्य गाँव वासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here