वैष्णों धाम में धूम-धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जनमाष्टमी पर्व

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिले में शहर व आसपास के कई क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले। सोमवार को जिले में विभिन्न शहर, कस्बों और गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। लोगों ने व्रत रखे और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। शहर मइया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम मंदिर में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान का गुणगान किया गया। मंदिर को रंगीन झालरों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद कन्हैया जी की आराधना की और उनके जन्म के बाद उपवास खोले। मंदिर में देर रात पूजा अर्चना की गई।

Advertisements

इस मौके पर जिला प्रशाशन की ओर से एस.पी(डी) रविन्द्र पाल संधू ,डिप्टी सुप्रिडेंट जगदीश राज अतरी, इंस्पैक्टर तलविंदर कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज बलविंदर जौड़ा, इंस्पैक्टर करनैल सिंह ने मंदिर में नतमस्तक हो कर ठाकुर जी का अशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक की तरफ से शाम लाल, विजय कश्यप, अश्वनि छोटा, कुलदीप मल्होत्रा, महिंदर पाल गुप्ता, हर्ष गुप्ता, पार्षद अनमोल जैन, राकेश भार्गव ,सुरिंदर शर्मा, सुमेश शर्मा ,दिनेश गुप्ता, हरि सिंह, दीपक पुरी, विकास शर्मा, राकेश कुमार शारदा, सुखवीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here