दुखद: बिजली सप्लाई ठीक करने पहुंचे सहायक लाइनमैन बलबीर सिंह की करंट लगने से मौत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप वर्मा। गांव पंडोरी खजूर में शनिवार देर शाम तेज आंधी-तूफान के कारण बिजली की तारों में आई खराबी को ठीक करने पहुंचे बिजली विभाग बुल्लोवाल सबडवीजन के सहायक लाइनमैन बलवीर सिंह (54) पुत्र मलकीत राम निवासी गांव मंडियाला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। थाना बुल्लोवाल की उनकी पत्नी के बयानों पर धारा 174 की कार्यवाही करके पोस्टमार्टम उपरांत शव उन्हें सौंप दिया। बिजली विभाग द्वारा कोरोना महामारी दौरान ड्यूटी के समय मौत होने के कारण मृतक बलवीर सिंह को शहीद का दर्जा दिया गया है।

Advertisements

जानकारी अनुसार शनिवार शाम को चली जबरदस्त आंधी के कारण गांव पंडोरी खजूर में बिजली की तारों मे खराबी आने से बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। गांव के लोगों की शिकायत पर बिजली ऑफिस बुल्लोवाल सबडवीजन के कर्मचारी सहायक लाइनमैन बलवीर सिंह की अगुवाई में खराब तारों की रिपेयर करने के लिए गांव में पहुंचे थे। बलवीर सिंह तारों की रिपेयर कर रहे थे कि इसी दौरान अचानक उनको बिजली का जोरदार करंट लगा। करंट की चपेट में आने से बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी कर्मचारियों व गांव के लोग उनको सिविल अस्पताल होशियारपुर लाए। यहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here