9वीं जिला योग एसोसिएशन प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी एम.बी.बी.जी.आर.सी पब्लिक स्कूल मनसोवाल के नाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर  द्वारा आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों  के प्रतिस्पर्धीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन समारोह सेकेटरी पुनीत खुल्लर के मार्गदर्शन में योग आश्रम नारायण नगर में संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अखिल भारतीय योग फेडरेशन  तीक्ष्ण सूद द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर पुरस्कार वितरित करके किया गया। ओवरऑल ट्रॉफी एम.बी.बी.जी.आर.सी पब्लिक स्कूल मनसोवाल  को दी गई तथा दूसरे स्थान पर सेंट आर.एन.ए  गुरुकुल स्कूल तथा तीसरे स्थान पर एस.डी पब्लिक स्कूल अदमवाल रहा।

Advertisements

10 से 12 साल की लड़कियों में पहला स्थान रिद्धिमा, मनजोत कौर दूसरे,राजप्रीत  कौर, स्नेहा तीसरे स्थान पर रहे। 8 से 10 साल  के मुकाबले में गोरिका  सूद  पहले, अदिति शर्मा दूसरे, माहि व तमन्ना चौधरी  तीसरे स्थान पर रहे। 12 से 14 साल  में मनवीर कौर पहले, जैस्मिन दूसरे, मेहक कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 14 से 16 साल में अंशिका  जैन पहले,हिना  दूसरे,रितिका  तीसरे स्थान पर रही। 16 से 18 साल में क्रिश गौतम पहले, गुरप्रीत सैनी दूसरे स्थान पर रहे। तीक्ष्ण सूद ने अपने संबोधन में कहा कि 10 साल पहले जिला योग एसोसिएशन की स्थापना  के बाद होशियारपुर में नई पीढ़ी को योग से जुड़ा जा रहा था तथा जिला योग एसोसिएशन मुफ़्त योग क्लासों, योग  प्रतियोगिताओं तथा पर्यावरण को संभालने व  रोगियों  को मुफ्त इलाज देने जैसे अनेक प्रोजेक्ट चलाएं। योग आश्रम में  अच्छी सेहत  व इम्युनिटी  के लिए अश्वनी गैंद की  देख-रेख में योग  एसोसिएशन द्वारा एक वैलने सेंटर बनाया  गया।

सूद ने इस मौके पर उपस्थित सभी योग एसोसिएशन के सदस्यों का पांच दिवसीय योग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न करवाने का धन्यवाद किया तथा इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों व प्रतियोगिताओं को बधाई दी। इस मौके पर पुनीत खुल्लर, राम देव यादव सेकेटरी, चन्दर बाला शर्मा (मैनेजर,एच.आर.डी) शक्ति शर्मा,सुनीत कुमार, अक्षय कुमार,अनिल सूद, संजीव शर्मा, अंकुश मल्होत्रा, जे.बी बेहल, अर्चना जैन, अनिल ठाकुर,योग गुरु तजिंदर कौर, योग गुरु अनीता जसवाल, राम चन्दर,गगन बत्रा, अजय गुप्ता, यशपाल शर्मा, दक्श सैनी, अनिल ठाकुर, अंशिका जैन, गुरमन सिंह, चन्दन बैंस, दिशा ठाकुर, विशाल, क्रिश गौतम, रणजोध सिंह, समक्ष जैन आदि भी उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here