स्मार्ट कार्ड राशन लेने के लिए ही नहीं, बल्कि हैल्थ कार्ड भी है: डा. राज कुमार

होशियारपुर/चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। स्मार्ट कार्ड न सिर्फ अनाज प्राप्त करने का जरिया है बल्कि 5 लाख के मैडिकल बीमे की सुविधा लेने का हैल्थ कार्ड भी है। यह विचार डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने हलके के अलग-अलग गांवों में लाभपात्रियों को स्मार्ट कार्ड बांटते हुए जाहिर किए। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को सरबत मैडिकल बीमे तहत 5 लाख रुपए तक का मैडिकल का खर्च मुफ्त स्वास्थ्य बीमा हो जाता है। इसमें लाभपात्री प्राईवेट अस्पताल में भी ईलाज करवा सकता है।

Advertisements

हलका चब्बेवाल के अलग-अलग गांवों में स्मार्ट कार्ड बांटे

उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड धारकों के साथ-साथ अगर फार्म धारकों और रजिस्ट्रड कंस्ट्रक्शन वर्करों को भी सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण लोगों को इन कार्डों द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा उपलब्ध करवाना हमारी सरकार का एक प्रशंसनीय कदम है। कोरोना काल में चब्बेवाल हलका के 2500 नए स्मार्ट कार्ड भी बनाए गए ताकि अधिक से अधिक परिवारों तक गेंहू और मैडिकल सहायता पहुंचाई जा सके। डा. राज कुमार ने कहा कि अपने हलका निवासियों तक पंजाब सरकार की हर स्कीम का पूरा लाभ पहुंचाना ही उनकी हमेशा कोशिश रही है और वह आगे भी इसी तरह अपने हलका निवासियों की सेवा करते रहने के लिए बचनवद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here