गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रजनीश शर्मा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हमीरपुर जिला में तीन दिवसीय जागरुकता अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत विभाग से संबद्ध विभिन्न सांस्कृतिक दल जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से आम लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Advertisements


अभियान के दूसरे दिन वीरवार को त्रिवेणी कला मंच के लोक कलाकारों ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव टीहरा और पनोह, साहिल म्यूजिकल ग्रुप ने नादौन विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसारल और बेला, स्वस्तिक कला मंच ने भोरंज विस क्षेत्र के गांव बजड़ोह और चंबोह, सरस्वती कला मंच ने बड़सर विस क्षेत्र के गांव पथलियार और रोपड़ी, जीवन म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने हमीरपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगल और ग्राम पंचायत धनेड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here