केंद्र सरकार द्वारा रबी की फसलों पर एम.एस.पी बढ़ाने का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

होशियारपुर (10 सितम्बर): केंद्र सरकार द्वारा रबी की फसलों गेहूं पर ₹40, जौं पर ₹35, चने पर ₹130, मसूर, सरसों पर 400-400 रुपए व  सूरजमुखी  की फसल पर ₹114 प्रति क्विंटल के हिसाब से एम.एस.पी पर बढ़ोतरी  करने पर भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी, पार्षद नरिंदर कौर, संजू अरोड़ा   ने स्वागत करते हुए मोदी सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से अब गेहूं की लागत पर 100 % मुनाफा, जौं पर 60 %, चने पर 70 %, मसूर पर 79 % सरसों पर 100 % व सूरजमुखी पर 50 % प्रति क्विंटल हो जाएगा। जिससे किसानी में हो रहे घाटे से किसान काफी उवर सकेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू से ही किसानों की हालात सुधारने के लिए बहुत से कदम उठाए हैं ताकि किसान कर्जों  से मुक्त हो व  अपनी फसलों पर उचित लाभ कमा सकें।

Advertisements

इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा  पंजाब में 4 साल तक गन्ने की कीमत ना बढ़ाकर किसानों से विश्वासघात  किया है, जबकि आस-पास के राज्यों में गन्ने की कीमत पंजाब से 40-50 रुपए  प्रति क्विंटल से अधिक थी। उन्होंने कहा है कि एक निश्चित फिक्सिंग के अंतर्गत गन्ने के वकाये  तथा कीमतों पर समझौता किया गया है, परंतु अब हरियाणा द्वारा इस साल में बढ़ाए गए रेटों  के कारण हरियाणा में गन्ने की कीमत फिर से पंजाब से अधिक हो गई है।  इसलिए पंजाब सरकार को गन्ने के रेट पन: निर्धारित करके कम से कम हरियाणा के बराबर करने चाहिए। इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार,मीनू सेठी, पंचायती राज सैल प्रधान विजय पठानिया,जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here