सहकारी ग्रीन एनर्जी कर्जा स्कीम बिजली बिलों से राहत पाने का एक अच्छा विकल्प: एम.डी बराड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कोआप्रेटिव बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों को दी जा रही सहकारी ग्रीन एनर्जी कर्जा स्कीम बिजली बिलों से राहत पाने का एक अच्छा विकल्प है। इस स्कीम संबंधी जानकारी देते हुए कोआप्रेटिव बैंक होशियारपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर अमनप्रीत सिंह बराड़ व जिला मैनेजर लखवीर सिंह ने बताया कि सहकारी ग्रीन एनर्जी कर्जा स्कीम को अपना कर बैंक के उपभोक्ताओं की ओर से 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाकर प्रति माह 5 हजार रुपए की बिजली पैदा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस कर्जा स्कीम के माध्यम से कोआप्रेटिव बैंक होशियारपुर की ओर से सौर ऊर्जा से सोलर प्लांट के माध्यम से साफ सुथरी बिजली पैदा कर वातावरण को दूषित होने से बचाने का एक अहम प्रयास है व सौर किरणों से पैदा हुई बिजली से वातावरण में चल रही गर्मी को घटाने का सोलर प्लांट एक बड़ा साधन साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे जिले के हजारों नौजवानों के लिए रोजगार, स्व रोजगार के नए मौके खुलेंगे।  

Advertisements


स्कीम संबंधी जानकारी देते हुए जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में काम कर रहे कोआप्रेटिव बैंक ब्रांच होशियारपुर के शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि कोई भी प्रार्थी सोलर पैनल लगवाने के लिए पेडा की वैबसाइट पर उपलब्ध सोलर विक्रेताओं में से किसी एक बैंक का चुनाव किया जा सकता है। चुनाव किए गए विक्रेता की ओर से आनलाइन अप्लाई करवा कर पावर कार्पोरेशन से प्लांट संबंधी मंजूरी लेने के लिए सहायता की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंजूरी की सूचना पेडा की ओर से प्रार्थी को ईमेल पर या मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। बैंक से कर्जा पास करवाने के लिए प्रार्थी की ओर से 15 प्रतिशत मार्जन मनी जमा करवाई जाएगी व कर्जा पास होने के बाद विक्रेता की ओर से सोलर प्लांट लगाकर ग्रीड से कनेक्शन स्थापित करवाया जाएगा व कमिशनिंग का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। बैंक की ओर से कर्जा रकम व मार्जन मनी की रकम विक्रेता को अदा कर दी जाएगी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि कर्जा स्कीम का लाभ लेने वाले चाहवान बैंक ब्रांच आफिस में किसी भी कामकाज वाले दिन स्कीम संबंधी जानकारी लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here