सेवा सप्ताह के पहले दिन मुठाण में बुजुर्गों को करवाया योगाभ्यास, मेडिकल जांच की

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में 17 से 23 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह का शुभारंभ उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया। सेवा सप्ताह के पहले दिन शुक्रवार को हमीरपुर के निकट मुठाण के वृद्ध आश्रम में योगाभ्यास और मेडिकल जांच शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने वृद्धजनों को योगाभ्यास करवाया तथा स्वस्थ जीवन के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों डॉक्टर दिशा, नीतिका, रीना, सपना ठाकुर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर वृद्ध जनों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की शपथ भी ली गई।

Advertisements

  शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग के अलावा स्वयंसेवी संस्था पहचान, आईआरसीए हमीरपुर, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, हमीर पब्लिक स्कूल, हीरानगर-कृष्णानगर वेलफेयर सोसाइटी और अन्य संस्थाओं ने भी सहयोग किया।   इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी विभागों, संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अन्य संगठनों और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। गीता मरवाहा ने बताया कि सेवा सप्ताह का दूसरा दिन शनिवार को ‘बढ़ती उम्र का उल्लास’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भरनांग में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।   इस अवसर पर हीरानगर-कृष्णानगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एसके शर्मा, उपाध्यक्ष एचके शर्मा, महासचिव मिलाप चंद और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here