संत बाबा सुंदर सिंह जी वृद्ध आश्रम हरियाना में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। संत बाबा सुंदर सिंह जी वृद्ध आश्रम हरियाना में धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन उपस्थिति में बच्चों की सिख इतिहास से संबंधित परीक्षा करवाई गई। इस मौके पर धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के विवाह पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर आश्रम हरियाना के बच्चों के कीर्तनी जत्थे और भाई सुखराज सिंह जी प्रीतमपुरा वालों के जत्थे ने कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। इस मौके पर विजेता बच्चों को मुख्य सेवादार व भाई सुखराज, जसप्रीत सिंह ने ईनाम भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisements

इस अवसर पर जसप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह हैप्पी, प्रदीप सिंह, ईशमीत सिंह, गौरव जेई, हरजिंदर सिंह फौजी, मलकीयत सिंह, हरुन कौर, आत्मा सिंह, गुरदीप सिंह, जगतार सिंह राणा, अमृतपाल सिंह, नमन सिंह राणा, जोगिंदर सिंह नंगल कनगो, बलवंत सिंह कबीरपुर, दलजीत सिंह, बलवंत राये, तजिंदर सिंह फतेहपुर, गुरबख्श सिंह व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here