चौहाल स्कूल में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चोहल में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा के मार्गदर्शन में बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के उचित पोषण के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि हमारे भोजन में शरीर के लिए जरूरी चीजों का सम्मिलित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संतुलित भोजन शरीर को मजबूत करता है, अगर शरीर अंदर से मजबूत होगा तो वह कई बीमारियों से लडऩे में सक्षम होगा, लेकिन आजकल बच्चों में खानपान की आदत बिगड़ती जा रही है।

Advertisements

उनका सारा ध्यान जंक फूड की तरफ रहता है। जिसके कारण शरीर में ताकत नहीं रहती। अगर बच्चों को संतुलित आहार मिलेगा तो वह पढ़ाई भी मन लगाकर करेंगे। इसलिए उनके भोजन में मौसमी फलों के साथ-साथ दालो, हरी सब्जियों तथा सलाद आदि का भी अवश्य स्थान होना चाहिए। भोजन ऐसा खाया जाए जो आसानी से पच सके। इस काम में बच्चों के अभिभावक अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर अंकुर शर्मा तथा रजनीश डडवाल ने कहा कि स्कूल का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि बच्चों के अभिभावकों को बच्चों की सेहत के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जाती रहे।

राष्ट्रीय पोषण माह का मकसद भी बच्चों की सही खुराक के बारे में उन्हें अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो मिड-डे-मील दिया जाता है उसमें भी इस बात का ध्यान रखा जाता है कि बच्चों को अच्छा बा स्वास्थ्य वर्धक भोजन मिल सके। इस मौके पर रितु वर्मा, हरदीप कौर, रजत शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here