बाबा विश्वकर्मा हाल में नशे की रोकथाम व जागरुकता हेतु सैमीनार आयोजित

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। तंदरुस्त पंजाब मुहीम के तहत राज्य सरकार की ओर से नशे की रोकथाम तथा जागरूकता के लिए बाबा विशवकर्मा हाल टांडा में विशेष जागरूकता समागम करवाया गया। सेहत विभाग की ओर से लायंस क्लब टांडा गौरव के सहयोग से सिविल सर्जन डा.रेनू सूद के दिशा निर्देशों अधीन एस.एम.ओ टांडा डा.केवल सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया। इस दौरान लैबोरटरी टेक्नीशन, प्राइवेट प्रेक्टीशनर को हिदायत जारी करते हुए कहा गया कि किसी भी सूई या सरिंज का दुरुपयोग ना हो पाए। विधायक गिलजीआं ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की ओर से नशे को ख़त्म करने के लिए जो मुहिम शुरू की है उस मुहिम को सफल बनाने के लिए हम सब को मिल कर सरकार का सहयोग करना होगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग तथा सेहत विभाग को नशे जैसी बुरी अलामत को ख़तम करने के लिए सख्त कार्यवाई करने के लिए भी कहा।

Advertisements

इस दौरान डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल, एसएमओ टांडा डॉ केवल सिंह, एसएमओ दसूहा डा. बग्गा , ड्रग इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह, लायंस क्लब पूर्व जिला गवर्नर राजीव कुकरेजा , बीपीईओ गुरमीत सिंह मुल्तानी , डॉ मीनाक्षी सैनी , सुखविन्दरजीत सिंह झावर ने नशों के कारण सेहत तथा समाजिक जीवन पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए सरकार की ओर से शुरू डेपो मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के हरेक नागरिक को पंजाब से नशे को ख़तम करने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई डेपो स्कीम का हिस्सा बनना चाहिए। सेहत विभाग की ओर से चलाए जा रहे नशा छुड़ाओ केंद्रों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नशा करने वालों की पहचान कर के उन्हें नशा छुड़ाओ केंद्र पहुंचाया जाए। नशा करने वालों को भावनात्मक तरीके से नशा छुड़ाने के लिए भी प्रेरित किया जाए।

इस दौरान नगर कौंसल प्रधान हरीकृष्ण सैनी, जगजीवन जग्गी, अवतार सिंह खोखर, गुरसेवक मार्शल, सुरिंदरजीत सिंह बिल्लू, राकेश बिट्टू, हरदीप साबी, सुखराज सिद्धु, जसदेव सिंह क्लब प्रधान, आज्ञा राम सैनी, जगदीप मान, डा. शिवदीप सिंह, डा. करन विर्क, डा. के.आर बाली, पंकज सचदेवा, दलजीत सोढी, रुपिंदर सिंह, मनवीर सिंह, मनी गिल, गुरचरण मांडला, विशाल अग्निहोत्री, प्यारा सिंह सैनी, अनिल पिंका, गोल्डी कपिला, बरिंदर सिंह मसीती, विकास आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here