आरटीओ ने सेफ स्कूल वाहन स्कीम का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के काटे चालान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिले में बनी सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत बनी कमेटी, डिप्टी कमिश्रर व एस.एस.पी के नेतृत्व में रिजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी की ओर से आज हाजीपुर, झीर की खूही व दसूहा के पांच स्कूलों की चैकिंग की गई। रिजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी आर.एस गिल ने बताया कि इस चैकिंग के दौरान सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत की हिदायतों का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के चालान काटे गए। इनमें से बिना कागजात, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाली 1 बस को इंपाउंड किया गया। आर.टी. ओ  की ओर से इस दौरान सेफ स्कूल वाहन स्कीम के बारे में जागरुक करते हुए बस, वैन में प्राथमिक सुविधाओं जैसे कि फस्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, बस के अंदर कैमरा, बस का रंग पीला व उस पर लगी पट्टी में स्कूल का नाम होना, सरकारी नंबर प्लेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, लेडीज अटेंडेंट आदि सुविधाएं यकीनी बनाने के निर्देश दिए गए।

Advertisements

उन्होंने बच्चों के माता-पिता को अपील की कि यदि उसके बच्चे की स्कूल बस, वैन में किसी प्रकार की लापरवाही नजर आती है तो वह इस संबंधी स्कूल मैनेजमेंट, जिला बाल सुरक्षा कार्यालय या रिजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय में सूचित करें ताकि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ स्कूल वाहन पालिसी को 100 प्रतिशत लागू किया जा सके। उन्होंने माता-पिता को यह भी अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छी हालत की बस, वैन में ही स्कूल भेजें न कि किसी आटो रिक्शा या 13 सीटों से कम वाली गाड़ी में ताकि स्कूली बच्चों का सुरक्षित आवागमन यकीनी बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here