विश्व हिंदू परिषद ने जिलाधीश संदीप हंस के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से जिला विद्यार्थी प्रमुख स्वास्तिक भमबी की अध्यक्षता में जिलाधीश संदीप हंस के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें सरकार से मांग की गई कि देश में बढ़ रही जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई है की श्री राम प्रकट उत्सव पर निकाली गई श्री रामनवमी शोभा यात्रा पर पथराव, बहन नूपुर शर्मा के बयानों और जुम्मे की नमाज के बाद कट्टरता फैलाकर हिंसा करने वाले संगठन और कट्टरपंथी संगठन हरि विहिप प्रमुख कि पहचान तहत भाषण सख्त पर संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाए।

Advertisements

उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्मादी भीड़ और दंगाइयों की पहचान करके उन पर रासुका के तहत कारवाई की जाए, भडक़ाऊ भाषण देने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए और जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गए वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाए ओर वहां पुलिस चौकी स्थापित की जाए । इस समय दिनेश शर्मा (होशियारपुर नगर सेह संयोजक), गुरजीत सिंह (जिला सह मंत्री),रोहित कुमार,विमल अरोड़ा,रोहित शर्मा,वासु शर्मा,गुरजीत सिंह आलॉवाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here