पंजाब के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त देकर मान सरकार ने दिया बड़ा तोहफा: जी.एस. मुल्तानी

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। शनिवार को आम आदमी पार्टी मुकेरियां के हलका इंचार्ज प्रोफैसर जीएस मुल्तानी की अध्यक्षता में एक बैठक पार्टी कार्यालय किला रोड मुकेरियां में हुई। मीटिंग दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार ने 30 दिन में 15 बड़े फैसले लिए। इसके अतिरिक्त मुफ्त बिजली की भी गरंटी को पूरा करते हुए हर घर को एक महीने में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देकर पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया। इस मौके पार्टी कार्यालय में प्रो.मुल्तानी द्वारा लड्डू बांटे गए। प्रोफैसर जी.एस. मुल्तानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी घरों को 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही भगवंत मान सरकार ने अपना एक माह का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है। इस प्रकार राज्य सरकार ने अपने एक माह के कार्यकाल में प्रति माह 300 यूनिट बिजली देने सहित 15 प्रमुख कदम उठाए हैं। प्रोफैसर जीएस मुल्तानी ने कहा कि पंजाब की मान सरकार ने गैंगस्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया, किसानों को 101 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा जारी किया, एक विधायक एक पैंशन के अतिरिक्त सभी विधायकों से अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली, मार्च 23 को शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर एवं विधायकों को आम जनता के लिए 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहने के आदेश, किसानों को उपज के एक-एक दाने की निर्विघ्न खरीद का आश्वासन, सभी डिप्टी कमिश्नर को एक माह में के अंदर पुनर्वास केंद्र अपग्रेड करने के निर्देश आदि कार्य कर इतिहास रच दिया है।

Advertisements

इस मौके पर विजय चौधरी, विजय ठाकुर, राजिंदर सैनी, अवतार सिंह भंगाला, सतपाल सिंह टांडा राम सहाये, जतिंदर सिंह जतिंदर शर्मा, नरिंदर सिंह, ठाकुर उपदेश सिंह, रमेश कुमार, बलविंदर सोनी, दर्शन सिंह, संजीव कुमार के अतिरिक्त गणमान्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here