दूसरे राज्यों से सस्ता धान/बासमती खरीद कर पंजाब में लाने के मामले में मानसा में एक एफ.आई.आर. दर्ज: आशु

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। दूसरे राज्यों से सस्ते भाव में खरीद कर धान /बासमती की आड़ में परमल धान पंजाब में लाने के मामले में ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग की तरफ से आज मानसा में एक एफ.आई.आर. दर्ज कार्यवाही की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि विभाग के अधिकारियों की तरफ से सरदूलगढ़ में अंतरराज्जीय नाका लगाया गया था जहाँ एक संदिग्ध ट्रक की जब रोक कर जांच की गई तो राजस्थान से सस्ते भाव पर खरीदा गया बासमती की आड़ में परमल धान लाने का मामला सामने आया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी पाल सिंह और गुरमीत सिंह ड्राइवर के खि़लाफ़ आई.पी.सी. की धारा 420, 188 के अधीन थाना सिटी सरदूलगढ़ में एफ आई आर नं. 169 तारीख़ 04.10.2021 दर्ज करवाई गई। श्री आशु ने कहा धान की रीसायकलिंग /जाली बिलिंग को रोकने के लिए पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं जिसके अंतर्गत राज्य भर में 150 उड़न दस्ते गठित किये गए हैं जोकि अंतरराज्ीय नाकों और मंडियों में निगरानी रख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here