सर्च ऑप्रेशन दौरान आतंकी हमला, एक अफसर समेत 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीर पंजाल रेंज में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी था। इसी दौरान आतंकियों ने आर्मी की पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 4 जवान शहीद हो गए। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है और बैकअप पार्टी को मौके के लिए रवाना किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सोमवार को तडक़े ऑपरेशन शुरू किया था। इस इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के मौजूद होने के बारे में जानकारी मिली थी। जब आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी था, तभी आतंकियों ने फायरिंग की। गोली लगने से जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 जवान गंभीर घायल हो गए, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।

Advertisements

उधर जम्मू-कश्मीर के ही पुंछ में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार सुबह एनकाउंटर हुआ। वहीं बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए दहशतगर्द की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। वहीं अनंतनाग में भी सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ दौरान एक दहशतगर्द का मार गिराया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। यहां पर दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here