पत्नी को बेचकर खरीदा स्मार्टफोन, सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद रचाया था प्रेम विवाह

भुवनेश्वर (द स्टैलर न्यूज़) । ओडिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बेचकर स्मार्टफोन खरीद लिया। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन महंगे फोन पाने के लालच में पति ने 1 लाख 80 हजार रुपए लेकर पत्नी का सौदा एक अधेड़ उम्र के आदमी से कर दिया। मामला बोलांगीर जिले के बेलपाड़ा थाना एरिया का है। बेलपाड़ा थाना प्रभारी बुलु मुंडा के मुताबिक एक 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ा सोशल मीडिया के जरिए 24 साल की लडक़ी के संपर्क में आया। बातचीत करते-करते वे एक दूसरे से प्यार करने लगे। इसके बाद दोनों ने अपने घरवालों को राजी कर इसी साल जुलाई महीने में पारंपरिक तरीके से विवाह भी कर लिया और साथ रहने लगे। थोड़े ही दिन बाद लडक़ा आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए काम की तलाश में पत्नी को लेकर घर से निकल गया। दोनों दंपत्ति रायपुर और झांसी होते हुए राजस्थान पहुंच गए। यहां वे एक ईंट भट्टे में काम करने लगे। यहां लडक़ा बारां जिले के एक 55 वर्षीय बुजुर्ग के संपर्क में आया। बुजुर्ग ने उसे पत्नी के बदले लाखों रुपए देने का लालच दिया। रुपयों की लालच में पति ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी पत्नी को बेच दिया।

Advertisements

पत्नी को बेचकर लडक़े ने खरीददार से 1 लाख 80 हजार रुपए ले लिए। सबसे पहले उसने महंगा स्मार्टफोन खरीदा और फिर महंगे रेस्टोरेंट में खाना-खाने में खूब पैसा उड़ाया। रुपए खत्म होने के बाद लडक़ा अपने घर पहुंचा और सभी को बताया कि उसकी पत्नी उसे धोखा देकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई। युवती के परिजनों को इस कहानी पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लडक़े का कॉल डिटेल चेक किया तो गड़बड़ी की आशंका हुई। इसके बाद पुलिस ने युवक के सख्ती से पूछताछ की लडक़े ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को बेच दिया है। ओडिशा पुलिस की टीम इसके बाद राजस्थान के बारां गांव पहुंची जहां युवती अधेड़ उम्र के खरीददार के साथ रह रही थी। यहां गांव वालों को जब पता चला कि पुलिस लडक़ी का रेस्क्यू करने आई है तो वे विरोध करने लगे। गांव वालों ने सडक़ों को जाम कर दिया। उनका कहना था कि उन्होंने लडक़ी के बदले पैसे दे दिए हैं, इसलिए अब उसे वापस नहीं देंगे। हालांकि, बाद में स्थानीय पुलिस के सहयोग से लडक़ी को गांव से बाहर थाने लाया गया। ओडिशा और राजस्थान पुलिस ने लडक़ी से पूछा कि वह कहां रहना चाहती है तो उसने कहा कि वह अपने मां-बाप के पास जाना चाहती है। इसके बाद पुलिस उसे घर लेकर गई। वहीं आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे किशोर न्यायालय में पेश किया। चूंकि आरोपी पति नाबालिग है इसलिए उसे अभी सुधार गृह भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here