29 को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चलाया जाएगा सफाई अभियान: किरपाल वीर सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपाल वीर सिंह ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र व जिला प्रशासन के सहयोग से देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 29 अक्टूबर को होशियारपुर के धोबी घाट से दशहरा ग्राउंड तक विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान में योगदान देने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सहायक कमिश्नर ने बताया कि 29 अक्टूबर को होने वाले स्वच्छता अभियान में सरकारी व गैर सरकारी संगठनों, व्यापार मंडलों, स्वंय सहायता समूहों, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, यूथ क्लबों के वालंटियरों की ओर से भाग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक आफ इंडिया पार्टनर के तौर पर जिला प्रशासन को सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों, यूथ क्लबों, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व नगर परिषदों की ओर से स्वच्छता अभियान में श्रम दान कर योगदान दिया जाएगा।

Advertisements

इससे पहले जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पूरे जिले के गांव, कस्बों व शहरों में यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से चल रहे हैं, जिनमें मुख्य रुप से प्लास्टिक वेस्ट एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को इस अभियान का समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में विभिन्न विभागों व वर्गों का सहयोग लिया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, नगर निगम, नगर परिषदों, खेल, एन.एस.एस, एन.सी.सी व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here