सेंटर में नशा छोडऩे का इलाज करवा रहे लोगों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए रूबरू समारोह आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वर्ष 2001 से होशियारपुर में सफलतापूर्वक चलाए जा रहे आस किरण ड्रग काउंसलिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में नशा छोडने का इलाज करवा रहे लोगों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए एक रू ब रू समारोह का आयोजन किया। है। इस कार्यक्रम में सिख कथावाचक ज्ञानी जैदीप सिंह जी फगवाड़ा ने नशे छोडऩे का ईलाज करवा रहे लोगों से बातचीत करते हुए गुरबानी, इतिहास और अपने जीवन के व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया, ताकि ड्रग्स और अन्य बुरे लक्षणों को छोड़ कर एक जिम्मेदार जीवन जीकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।

Advertisements

केंद्र के डायरेक्टर हरविंदर सिंह नंगल ईशर ने ज्ञानी जैदीप सिंह का केंद्र में आने के लिए धन्यवाद किया और सभी रोगियों से नशा छोडऩे का आग्रह किया। रूबरू समारोह उपरांत स हरविंदर सिंह नंगल ईशर,अमरीक सिंह कबीरपुर,नछत्तर सिंह ब्रह्मजीत,गुरप्रीत सिंह पथियाल,बलजीत सिंह, अमरदीप सिंह,चरणदीप सिंह ने ज्ञानी जैदीप सिंह को केंद्र की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here