सतगुरु रविदास जी जैसा मार्गदर्शन और मीरा जैसी भक्ति हो तो ही जीवन सफल हो सकता है: संत महापुरुष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मीरा चली सतगुरु के धाम सांझी वाल्ता यात्रा का होशियारपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि यात्रा 4 नवंबर को राजस्थान से प्रारंभ हुई थी और विभिन्न स्थानों से होती हुई होशियारपुर पहुंची थी। इस दौरान यात्रा का भगवान वाल्मीकि आश्रम पुराना टांडा रोड़ तथा भगवान महावीर सेतू, माता चिंतपूर्णी चौक, बड़े हनुमान मंदिर एवं धोबीघाट चौक पर स्वागत किया गया। इस उपरांत यात्रा उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरण शाह बहादुरपुर पहुंची। जहां पर विभिन्न संस्था प्रतिनिधियों ने महंत रमिंदर दास जी की अगुवाई में यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर महंत रमिंदर दास जी ने कहा कि मीरा बाई भक्ति की साक्षात वह मूर्ति हैं, जिन्होंने भगवान को पाने के लिए ऐसे गुरु की खोज की, जिन्होंने उन्हें भगवान के दर्शन करवाए। ऐसे पूजनीय एवं प्रात: स्मरणीय गुरु श्री गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही हम भक्ति के मार्ग पर चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह महज एक यात्रा नहीं बल्कि समाज को एकसूत्र में बांधने का वह कदम है, जिसकी आज बहुत जरुरत है। सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक राम देव यादव ने यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के माध्यम से मीरा बाई के जीवन चरित्र की जानकारी दी जा रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मीरा बाई, जो बचपन में ही भक्ति में लीन रहती थीं और भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का रसपान करने वाली मीरा बाई को भगवान तक पहुंचने का मार्ग श्री गुरु रविदास जी महाराज ने बताया था। उनके सानिध्य एवं मार्गदर्शन में ही मीरा ने प्रभु के दर्शन पाए थे तथा उन्हें विभिन्न प्रकार की यातनाओं से भगवान ने खुद बचाया था। जिसका इतिहास साक्षी है। उनके महान चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने और गुरु महिमा के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं सामाजिक समरसता हेतु यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में शामिल बस में उन सभी गुरुओं के चित्र प्रस्तुत किए गए हैं, जिन्होंने समाज में समरसता लाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया तथा समाज को धर्म और भक्ति का मार्ग दिखाया। यादव ने बताया कि होशियारपुर से यात्रा टांडा के लिए रवाना हुई तथा वहां से जालंधर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा का स्वागत करते हुए मालिक साहिब जोत महाराज सर्वसांझा दरबार कांटियां शरीफ, संत बाबा रणजीत सिंह गुरुद्वारा शहीद सिंघां होशियारपुर तथा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से स्वामी सज्जनानंद जी ने कहा कि आज हम धर्म, जाति और वर्गों में बंटे हुए हैं तथा आज के दौर में इस प्रकार की यात्रा मन के भीतर की कड़वाहट को कम करने के साथ-साथ हमारे अंदर की दूरियां मिटाने का भी काम करती हैं। आज हमें ऐसी यात्राओं की जरुरत है जो हमारे अंदर की दिवारों को गिरा सके। इंसान के भीतर बहुत सारी शक्तियां हैं और उन्हें जागृत करने के लिए गुरु की शरण में जाना पड़ता है।

एक गुरु ही उन शक्तियों को जागृत करके उसे शक्तिशाली बनाता है। स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा है कि इंसान जितना सोचता है उससे काफी शक्तिशाली है। उन्होंने कहा कि “जाके मन विश्वास हो पूरा, और हो मुख पर हरि का नाम, साहस से जो कदम बढ़ाते, बन जाते सब काम, मीरा के मन लग्न थी पूरी जा पहुंची सतगुरु के धाम, उसको मार सके न कोई, जिसकी रक्षा करें भगवान।” हमें मीरा जैसा विश्वास और सतगुरु श्री गुरु रविदास जी जैसी भक्ति एवं मार्गदर्शन मिले तो जीवन सफल हो सकता है।

इस दौरान राकेश भल्ला एडं पार्टी ने प्रभु महिमा का गुणगान करके उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर निर्मल अखाड़ा जालंधर से महंत गुरविंदर सिंह, महंत पुरुषोत्तम लाल जी डेरा सतगुरु रविदास जी चक्क हकीम फगवाड़ा, स्वामी माध्वानंद जी बंगा, महंत भगवान दास, गुरबचन सिंह मोखा, क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख जसवीर सिंह, क्षेत्रीय सामाजिक समरसता प्रमुख प्रमोद कुमार, बाबा मोहन दास, बाबा सरबजीत सिंह व बाबा परमजीत सिंह जी जेठूवाल ने भी अपने विचार रखते हुए उपस्थिति को आशीर्वाद दिया। समारोह में मंच के प्रांत संयोजक नरेश कुमार, मंच के नगर संयोजक विशाल वालिया, जिला संघ चालक अशोक चोपड़ा, नगर संघचालक संदीप जोशी, नगर कार्यवाह राजीव महाजन, जिला प्रचारक अर्जुन, श्री गुरु रविदास सभा से बलबीर सिंह व उनके साथी, रमेश शर्मा, राकेश शर्मा, प्रवीण सैनी लत्ता, एडवोकेट डीएस बागी, कमलजीत सेतिया, साहिल सांपला, भारत भूषण वर्मा, पं. मुकेश कालिया, हरभजन लाल, प्रांत सोयजक बजरंग दल जसवीर शीरा, एसएम सिद्धू, मेयर सुरिंदर कुमार, राजेश्वर शर्मा बब्बी, कृष्ण शर्मा, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना व कमल चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, भाजपा जिला प्रधान निपुण शर्मा, डा. रमन घई, चेतन सूद, चिंटू हंस, सरपंच जसवीर सिंह, विनोद हंस, तरसेम आदिया, एडवोकेट रोहित जोशी, मंगू-बब्बू, बिल्ला कोच, लाल चंद भट्टी, दीपक गुप्ता, अनिल कुमार परुथी, प्रदीप कुमार, संजीव अरोड़ा, हरीश खोसला, राजेन्द्र मोदगिल, जिन्दु सैनी, राजा सैनी, भरत गंडौत्रा, अमित गुप्ता, आशु शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here