डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस का पर्व

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डिवाइन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल को जहां भव्य तरीके से सजाया गया, वहीं बच्चे भी सजधज कर स्कूल पहुंचे। बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रांगण में बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर आए। प्रसिद्ध गीत जिंगल बैल पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल पूजा शर्मा ने प्रभु यीशू के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंगों को सुनाया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि मानवता की भलाई के लिए ईसा मसीह ने अपने प्राण दिए और दुनिया को प्रेम का संदेश दिया। प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर लोग सुखद अनुभूति करते हैं। प्रभु ईसा मसीह की जीवनी हर किसी के लिए प्रेरणादायक है ओर प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर ही दुनिया में अमन स्थापित किया जा सकता है। प्रभू यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी।

मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभू से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए। प्रिंसिपल पूजा शर्मा ने बच्चों को चॉकलेट, टॉफी व उपहार वितरित किए। इस मोके पर स्कूल का स्टाफ छविल अख्तर, गुरप्रीत कौर , राजिंदर कौर, मंजीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here