सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी बल की अध्यक्षता में प्रिंसिपलो की हुई विशेष बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र मे स्वीप गतिविधियों को सुचारू तरीके से चलाने के लिए स्कूलों व कॉलेजों के प्रिंसिपलो की एक विशेष बैठक सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी कम एसडीएम शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई | बैठक में स्वीप की सहायक जिला नोडल अधिकारी प्रिंसिपल रचना कौर,विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी, जिला नोडल स्वीप स्कूल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर तथा चुनाव कानूनगो मैडम हरप्रीत कौर विशेष तौर पर शामिल हुए | इस मौके पर एसडीएम शिवराज सिंह बल ने कहा कि पंजाब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोगों को चुनाव संबंधी जागरूक करने की मुहिम शुरू की गई है | इसके तहत इस बात का पूरा प्रयास किया जाएगा कि 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति बोट बनाने से वंचित ना रहे |

Advertisements

इसके लिए स्कूलों तथा कॉलेजों के प्रिंसिपलो को विशेष प्रयास करने होंगे ताकि उनकी संस्थाओं में सभी योग्य व्यक्तियों के वोट बनवाए जा सके | नई वोट बनाने के लिए केवल फॉर्म नंबर 6 भरकर देना होगा | इसके अलावा बे इस बात को भी निश्चित बनाएं कि जिन लोगों ने वोट बनवाई है उनको मतदाता पहचान पत्र मिल जाए | उन्होंने कहा कि हमें स्कूलों में 16 से 18 तथा 18 से 21 आयु वर्ग के 2 ग्रुपों का निर्माण करना होगा | 18 से 21 आयु वर्ग के नए मतदाता विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान करेंगे | जबकि 16 से 18 आयु वर्ग के लोग हमारे भावी मतदाता होंगे | उनको भी चुनाव की गतिविधियों के साथ जोड़ना होगा | उन्होंने कहा कि इस बार का हमारा थीम ईच वन ब्रिंग वन है | इसके अनुसार प्रत्येक यंग मतदाता को अपने साथ किसी पीडब्ल्यूडी वोटर अथवा गर्भवती महिला को मतदान केंद्र पर लाने में उसकी मदद करनी होगी | उन्होंने कहा कि इस बार हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम पीडब्ल्यूडी वोटर्स ,थर्ड जेंडर वोटर तथा अप्रवासी मतदाताओं को वोट बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर सकें| 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियां कराने के लिए जो मैप दिया गया है उसे स्कूल और कॉलेजों तक पहुंचा दिया जाएगा तथा प्रत्येक दिन की कार्रवाई को गूगल शीट में भरकर पहुंचाना होगा ताकि स्कूलों कॉलेजों द्वारा करवाई गई प्रत्येक गतिविधि को उच्च अधिकारियों को भेजा जा सके | इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजजोवाल के प्रिंसिपल चरण सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिलावाली के प्रिंसिपल धीरज वशिष्ठ ,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीपलावाला की प्रिंसिपल हरजिंदर कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी खवासपुरहीरा की प्रिंसिपल रमनदीप कौर,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खड़का के प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ के प्रिंसिपल राजन अरोड़ा , सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार दत्ता, सरकारी सीनियर सेकेंडरी  स्कूल चौहाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद भी उपस्थित थे |  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here