भारतीय हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर आएगी: असलम शेर खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कुआलमपुर विश्वकप विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम का भविष्य स्वर्णिम युग की तरफ लौट रहा है और आने वाले समय में भारतीय हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर आ जाएगी| अखिल भारतीय लाल बहादुर शास्त्री हाकी टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन कमल चौधरी के निवास स्थान पर बातचीत करते हुए असलम शेर खान ने कहा कि भारत व पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ग्रास हॉकी से एस्ट्रोटर्फ हॉकी की तरफ आने में काफी समय लगा | जबकि यूरोपियन देश इसमें जल्दी निपुण हो गए | यही कारण रहा कि वह इस समय के दौरान हॉकी में वर्चस्व पर रहे | उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में अगर थोड़ा सा विश्वास भी और मजबूत होता तो वह टोक्यो ओलंपिक में फाइनल मैच जरूर खेलते | लेकिन फिर भी भारतीय खिलाड़ियों ने 40 साल का सूखा समाप्त करके देश को कांस्य पदक दिलाकर गौरवान्वित किया |

Advertisements

उन्होंने कहा कि पहले हमें कृत्रिम हॉकी टर्फ पर खेलने के लिए विदेशी कोचों की मदद लेनी पड़ी लेकिन अब जब हमारे खिलाड़ी इस पर खेलने के माहिर हो गए हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह अपने देश की टीम को कोचिंग ना दे सके|  उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए स्कूल स्तर से ही बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए ताकि उनके खेल का विकास हो सके|  उन्होंने कहा कि कमल चौधरी के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट कमेटी पिछले लंबे समय से हॉकी के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है | इस टूर्नामेंट में विदेशी टीमों ने भी भाग लिया है | जिससे हमारे खिलाड़ियों को उनकी तकनीक समझने का  मौका मिला | उन्होंने कहा कि  देश में खिलाड़ियों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं वह काबिले तारीफ है|  इस मौके पर पूर्व सांसद कमल चौधरी , मेजर जनरल ओपी परमार, ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह, जनरल जेएस ढिल्लों आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here