समय पर काम करवाने में नगर निगम फेल, जनता में रोष की लहर: विक्रम मेहता


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम अधिकारी और सत्ताधारी सरकारी सुविधाओं के सुख भोगने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें जनता की समस्याएं दिखाई ही नहीं दे रही हैं। जिसके चलते लोगों में सरकार एवं अधिकारियों के प्रति रोष की लहर है। अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में लोगों को सडक़ों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों एवं सरकार की होगी। यह बात पूर्व पार्षद पंडित विक्रम मेहता व अन्य लोगों ने बॉटल ब्रश पार्क का काम पुन: रुकने पर रोष व्यक्त करते हुए कही। इस मौके पर पंडित मेहता ने कहा कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने पार्क का मुद्दा उठाया था तथा इसके उपरांत कुछ दिन तो पार्क का काम किया गया, मगर उसके बाद अब तक पार्क में एक ऊंट तक नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और सत्ताधारी ठेकेदारों से समय पर काम करवाने में पूरी तरह से असफल हैं और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Advertisements

पं. मेहता ने कहा कि पार्क के सौंदर्यीकरण के कारण सारे पार्क में मलवा व अन्य सामान पड़ा होने के कारण पार्क में बड़े बुजुर्ग सैर नहीं कर पाते और बच्चे खेलने से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी वर्ग एवं सत्तधारी ठेकेदारों से काम ही करवा सकते तो उन्हें अपने पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से अपील की कि वह अपने सरकारी तंत्र एवं सत्ता सुख भोग रहे नेताओं की खबर ले अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता के रोष का सामना करना पड़ सकता है। इस मौके पर राजा सैनी, दीपक ठाकुर, हर राम सैनी, जसविंदर सैनी, हरभजन कौर, मोनू सैनी आदि भी मौजूद थे और उन्होंने भी पार्क का कार्य पूर्ण न होने पर रोष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here