शहीदों की बदौलत आज हम स्वतंत्र: सुखदेव शर्मा

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक गांव देपुर में युवा क्लब देपुर द्वारा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए देस राज, कारगिल शहीद राजेश कुमार, श्रीनगर के नौशहरा में शहीद बख्ताबर सिंह, उड़ी सैक्टर में शहीद हुए रमन कुमार के परिजनों तथा आतंकवाद के दौरान उत्कृष्ट बहादुरी के लिए जगपाल सिंह को सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाजसेवी सुखदेव शर्मा ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं और हमारा अपना संविधान अपना संप्रभुता संपन्न राष्ट्र है सुखदेव ने कहा इन्हीं रणबांकुरों की बदौलत हम सभी भारतीय रात को चैन की नींद सोते हैं और ये सेनानी बर्फ, रेगिस्तान और विषम परिस्थितियों में रात दिन हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा सारा हिंदुस्तान इनका कृतज्ञ हैं

Advertisements

उन्होंने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन कियाइस अवसर पर हुए खेल मुकाबलों में फर्राटा दौड़ में देपुर के पारस अव्वल रहे दूसरे स्थान पर इंदौरा के विजय रहे, तृतीय स्थान विवेक ने हासिल कियादूसरे मुकाबले में पस्सी कंडी विजेता और महंत मोहल्ला उपविजेता रहा इस अवसर पर रजत शर्मा, बसंत सिंह, वासुदेव तथा अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here