राज्य स्तरीय कविता गायन मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल फुगलाना की छात्रा सुरीता ने दूसरा स्थान किया हासिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाषा विभाग पंजाब द्वारा बठिंडा में करवाए गए राज्य स्तरीय मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल फुगलाना की छात्रा सुरीता कुमारी ने कविता गायन में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि इसने पूरे जिले का सम्मान बढ़ाया है।

Advertisements

उन्होंने गाइड अध्यापक सरजू सूरी की सराहना करते कहा कि उन्होंने इस बच्ची की प्रतिभा को तराश कर सबके सामने लाने में मदद की। उन्होंने कहा कि पहले इस बच्ची ने जिला स्तर पर पंजाबी में पहला व हिंदी में दूसरा स्थान भी प्राप्त किया। स्कूल प्रिंसिपल अनीता राणा, स्कूल इंचार्ज आशा किरण, सरपंच बक्शो देवी ने स्कूल पहुंचने पर छात्रा सुरिता तथा उसके गाइड अध्यापक सरजू सूरी एवं मैडम सुखविंदर कौर का स्वागत किया। इस मौके पर नरेंद्र कौर, मंजू सैनी, मधुबाला, मनदीप कौर, सुखदीप सिंह, अंजली गर्ग, हरविंदर जीत कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here