भारतीय सेना द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र राजौरी व दूरदराज के क्षेत्र भारख पौनी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। भारतीय सेना द्वारा भारख में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। शिविर में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों ने डाक्टरों की टीम से अपने स्वास्थ्य की जांच करायी और स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लिया। शिविर में सेना डाक्टरों ने जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क में दवाईयां भी दी। बातचीत में सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा लगातार अलग-अलग जिलों और बार्डर से जुड़े क्षेत्रों व दूरदराज के क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे वहां के बुजुर्ग , महिलाओं, बच्चों की जांच हो सके और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सही परामर्श मिल पाये। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सेना का कर्तव्य है कि वह अपने देशवासियों को एकजुट और सुरक्षित रखें। शिविर में पहुंचे स्थानीय मरीज ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है । क्योंकि हामरे दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है।

Advertisements

भारतीय सेना द्वारा निशुल्क उपचार और दवाईयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों को बहुत मदद मिलती है। इस समय ठंड होने के नाते बुजुर्ग लोग कही दूर जाने की स्थिति में नहीं है। शिविर के माध्यम से उन्हें निशुल्क दवाईयां मिल जाती है। आगे और भी अधिक ठंड होगी अभी तो शुरुआत है। हम ग्रामीणों को सेना अधिकारी और डाक्टर ने बुजुर्ग-बच्चों को ठंड में कैसे बचाएं , कोरोना , डेंगू से बचाव के बारे में बताया गया। वहीं लोगों को कहा साफ सफाई के बारे में भी जागरूक किया गया है। देवक , भारख , दुमेल आदि साथ लगते गांवों के लोग, कश्मीर से लौट रहे राह चलते खाना बदोश (बक्करवाल ) ने भी शिविर में पहुंच चिकित्सा शिविर में भाग लिया। वहीं सेना के कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here