अमृतसर मैडीकल कॉलेज के विद्यार्थी दुनिया के लिए मार्गदर्शक रहे: डॉ. वेरका

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़): चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री राज कुमार वेरका ने पंजाब ऑर्थोपेडिक्स ऐसोसीएशन द्वारा हड्डी रोग संबंधी करवाई गई कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते समय अमृतसर मैडीकल कॉलेज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में दिए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस द्वारा पैदा किये गए डॉक्टरों ने विश्वभर में अपना लोहा मनवाया है और इनके द्वारा किए गए कार्यों ने दुनिया के लिए मार्गदर्शन का काम किया है। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में डॉक्टरों की ओर से जो भी शोध और सुझाव मिलते हैं वह आने वाली शोध को आगे ले जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी तबदीली आ सकती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब का यह ऐतिहासिक कॉलेज शोध कार्यों का केन्द्र रहा है और यहाँ के डॉक्टरों ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशी धरती पर भी अपना लोहा मनवाया है। डॉ. वेरका ने कॉन्फ्रेंस में डॉक्टरों का स्वागत करते हुए मानवता के कल्याण के लिए उनसे सदा कार्यशील रहने का आह्वान किया।  इस अवसर पर दूसरों के अलावा उप कुलपति डॉ. राज बहादुर, प्रिंसीपल श्री राजीव देवगन और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here