मुख्यमंत्री चन्नी जनरल कैटिगरी की मांग को जल्द पूरा करें: पराशर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनरल कैटिगरी वेलफेयर फेडरेशन के प्रदेश वित्त सचिव तथा जिला प्रधान कपिल देव पराशर ने पंजाब सरकार से मांग की कि वह जनरल कैटिगरी कमीशन तथा उनका अलग भलाई बोर्ड बनाएं | उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को मांग पत्र दिए गए हैं | जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनरल कैटिगरी की मांगे बिल्कुल सही है तथा इसे पूरा किया जाएगा | लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई | 26 नवंबर को भी श्री चमकौर साहिब के उपमंडल मैजिस्ट्रेट को मांग पत्र दिया गया ताकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जनरल कैटिगरी की मांग को जल्द पूरा करें |

Advertisements

जनरल वर्ग की मांगों को लेकर 26 नवंबर से श्री चमकौर साहिब की पावन धरती पर भूख हड़ताल भी शुरू की गई है | उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा | उन्होंने कहा कि जब दूसरे वर्गों के लिए भलाई आयोग व कमीशन बनाया जा सकता है तो जनरल वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने उनकी मांगों को पूरा किया तो चुनावों में कांग्रेस का समर्थन किया जाएगा अन्यथा पूरे प्रदेश में कांग्रेस का विरोध किया जाएगा |

उन्होंने बताया कि इस भूख हड़ताल को लेकर जनरल कैटिगरी वर्ग में एक नया उत्साह पाया जा रहा है | इस मौके पर लेक्चरर बलवीर सिंह सैनी, कृष्ण कुमार अरोड़ा , सुरेंद्र कुमार सैनी, शिवकुमार शर्मा, प्रिंसिपल हरविंदर सिंह ,राधेश्याम, इंदरजीत सिंह, बलजीत कुमार पराशर आदि भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here