युवाओं को खेल से जोडऩे के लिए सुखराज क्रिकेट अकादमी के प्रयास सराहनीय: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सुखराज क्रिकेट अकादमी की तरफ क्रिकेटर सुखराज सिंह जग्गा की याद में दूसरा सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट गांव नंदन में करवाया गया। कोच जसपाल हैप्पी की अगुवाई में करवाए गए इस टूर्नामैंट में 64 खिलाडिय़ों में भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामैंट में कुलवीर हैप्पी ने गोपाल कलेर को हराकर फाइनल जीत कर ट्राफी अपने नाम की। इस मौके पर शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने विशेष तौर से उपस्थित होकर खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत करवाया।

Advertisements

इस दौरान धामी ने कहा कि क्रिकेटर सुखराज जग्गा बहुत ही अच्छा खिलाड़ी था और छोटी उम्र में ही हमें अलविदा कह गया था। लेकिन उसकी याद और उसका खेल कौशल सदैव हमारे दिलों में वास करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कोच जसपाल हैप्पी व इनकी सारी टीम इस बात के लिए बधाई एवं प्रशंसा की पात्र है कि उन्होंने जग्गा की याद एवं खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए इतना सराहनीय प्रयास किया। धामी ने कहा कि अकादमी को उनकी जहां भी जरुरत होगी वह बच्चों को क्रिकेट संबंधी सेवाएं देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर राज कुमार, अरविंद कालिया, प्रदीप कुमार, जिला कोच दलजीत इंजी आदि ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here