जिला चुनाव अधिकारी 7 जागरुकता वैनों को किया रवाना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने जिले के सभी वोटरों को वोटर वैरीफाईएबल पेपर आडिट ट्रेल (वी.वी.पी.ए.टी) व इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ई.वी.एम)के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से सात जागरुकता वैनों को आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) संदीप सिंह व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह भी मौजूद थे।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी की हिदायतों के अनुसार यह जागरुकता वैने सभी विधान सभा क्षेत्रों के शहरों व कस्बों में जाकर वोटरों को ई.वी.एम. व वी.वी.पी.ए.टी संबंधी जागरुक करेंगी। उन्होंने बताया कि वोटर वैरीफाईएबल पेपर आडिट ट्रेल (वी.वी.पी.ए.टी), इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ई.वी.एम) से जुड़ी एक मशीन है, जिसके माध्यम से वोटर अपनी वोट का सत्यापन कर सकते है। इस मशीन के माध्यम से वोटर करीब 7 सैकेंड के लिए उस उम्मीदवार का सीरियल नंबर, नाम व चुनाव देख सकते हैं, जिनको उन्होंने वोट डाली है। उन्होंने कहा कि वोट डालने के लिए वोटर ई.वी.एम के बैलेट यूनिट पर नीला बटन दबाएं व वी.वी.पी.ए.टी पर छपी हुई पर्ची की जांच करें।


अपनीत रियात ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी योग्य वोटर वोट बनाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी जानकारी के लिए नि:शुल्क टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इससे पहले उन्होंने सभी विधान सभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों संबंधी बैठक की। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के नौजवानों व पी.डबल्यू.डी वोटरों की वोट बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 प्रतिशत से कम पोलिंग वाले बूथों पर स्वीप गतिविधियां करवाने के निर्देेश भी दिए व सभी रिटर्निंग अधिकारियों को कहा कि वे अपने विधान सभा क्षेत्रों में इन बूथों पर स्वंय जाकर लोगों को वोटिंग के प्रति उत्साहित करने का प्रयास करें।    

                     
इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर शिव राज सिंह बल, एस.डी.एम दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम. गढ़शंकर अरविंद कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here