बजवाड़ा में लगे गोबर तथा कूड़े के ढेर मोहल्ला वासियों के लिए परेशानी का सबब बने 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़):गांव बजवाड़ा कलां में सेवा केंद्र के नज़दीक लोगों द्वारा फैंका गया कूडा और गोबर ढेरों का रुप ले चुका हैं जो लगातार बढ़ते जा रह हैं। इसके कारण समीप रहने वाले मोहल्ला वासियों को बहुत परेशानी हो  रही है। इन ढेरों से जहां गंदगी से दुर्गंध आती है, वहीं जहरीले जीवों से भी खतरा बना रहता है। प्रभावित मोहल्ला निवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में तो और भी परेशानी होती है और बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है।

Advertisements

जब गांव के सरपंच से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैंने कई बार कूड़ा फैंकने वालों को मना किया है, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। यह मामला बी.डी.ओ के ध्यान में है। पीडि़तों ने कहा कि अगर कोई समाधान नहीं निकला तो वे जल्द ही डी.सी. साहब से मिलेंगे।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here