मतदाताओं को जानकारी देने के लिए चलाई जा रही जागरूकता बैन पहुंची आदमबाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों हेतु मतदाताओं को वीवीपैट तथा इवीएस मशीनों संबंधी जानकारी देने के लिए होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम मेजर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में चलाई जा रही जागरूकता बैन आदमबाल पहुंची | जहां पर सुपरवाइजर एसडीओ अमित शर्मा ने लोगों को वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी दी | उन्होंने कहा कि मतदाता ईवीएम के माध्यम से जिस भी उम्मीदवार को अपना वोट डालता है उसकी प्रति कुछ सेकेंड के लिए वीवीपैट मशीन पर दिखाई देती है ताकि मतदाता इस बात के लिए संतुष्ट हो सके कि उसने जिस के पक्ष में मतदान किया है वास्तव में वोट उसी को गई है | उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा इसके बारे में किसी तरह की भी भ्रांति नहीं रखनी चाहिए | इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी ने कहा कि ईवीएम मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है | इसे किसी भी तरीके से हैक नहीं किया जा सकता | उन्होंने कहा कि मतदाताओं को ईवीएम के बारे में इसीलिए स्थान स्थान पर जाकर जानकारी दी जाती है ताकि उनकी सभी शंकाओं का निवारण हो सके |

Advertisements

उन्होंने कहा कि  जागरूकता बैन विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथो पर जाएगी तथा वहां पर क्षेत्र के सुपरवाइजर व बूथ लेवल अधिकारी लोगों को इस संबंधी जानकारी देंगे | चुनाव कानूनगो मैडम हरप्रीत कौर तथा सपना सूद ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वीवीपैट तथा ईवीएम के बारे में जानकारी दी जाए|  जितना संभव हो सके उन्हें खुद इन मशीनों को चला कर देखने का मौका दिया जाए | इससे पहले जागरूकता वेन के माध्यम से चोहाल में भी लोगों को वीवीपैट व ईवीएम के बारे में जानकारी दी|  इस मौके पर क्षेत्र के बीएलओ भी उपस्थित है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here