2 सितंबर तक करवाई जा सकती है रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन : जिलाधीश

– 8 उद्योगिक विभागों व संस्थाओं की ओर से 194 नौजवानों की होगी पलेसमैंट
होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू / अरविन्द शर्मा: जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि 4 सितंबर को मल्टी सकिल डिवैलपमैंट सैंटर आई.टी.आई. कंप्लैक्स होशियारपुर में लगाए जा रहे रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन मल्टी सकिल डिवैलपमैंट सैंटर में ही होगी। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करवाकर रोजगार मेले का लाभ ले। जिलाधीश ने बताया कि मेले में अलग-अलग उद्योगिक विभाग व संस्थाएं भाग ले रही है और इन संस्थाओं की तरफ से जरुरत मुताबिक नौजवानों की जो पलेसमैंट की जानी है उस संबंधी जानकारी मुहैया करवा दी गई है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 8 उद्योगिक विभागों व संस्थाओं की तरफ से 194 योग्य नौजवानों की पलेसमैंट की जा रही है। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमिटेड सोनालीका द्वारा 10 ट्रेनी इंजीनियर व 10 ट्रेनी ओप्रेटर, वर्धमान यार्नज एडं थ्रैडज लिमिटेड द्वारा 50 ट्रेनी मशीन ओप्रेटर (केवल महिलाएं), 5 फिटर, एक बवायलर अटैंडेट, रिलांयस इंडस्ट्री चौहाल की ओर से 20 ट्रेनी आप्रेटर, सैंचरी प्लाइवुड द्वारा 10 सकिलड वर्कर, 15 अनसकिलड वर्कर, एस.बी.आई. लाईफ इंशयोरैंस द्वारा 2 यूनिट मैनेजर, एक एजेंसी मैनेजर और 40 एडवाइजर, पी.एन.बी. मैट लाइफ इंशयोरैंस द्वारा 25 मैनेजर, एच.डी.एफ.सी. लाइफ इंशयोरैंस द्वारा एक एफ.एल.एस., प्रीगेयर द्वारा 4 सी.एन.जी./टी.एन.सी. अप्रेटर रखे जाने है।

जिलाधीश ने बताया कि उक्त उद्योगिक विभागों व संस्थाओं की तरफ से डिप्लोमा मकैनीकल (केवल वर्ष 2017 में सरकारी पॉलीटैक्नीकल कालेज से पास), आई.टी.आई. अंडर मैट्रिक, 8वीं से 12वीं पास, 12वीं ग्रेजूऐशन पास उम्मीदवारों की पलेसमैंट की जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here