श्रीराम मंदिर निर्माण पर कार सेवकों ने 5 अगस्त को समस्त समाज को दीपावली की तरह मनाने की अपील की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की तरफ से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से सहभागिता वाले कार सेवकों का सम्मान समारोह श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर रूप नगर होशियारपुर में करवाया गया। जिसमें संघ से जिला संपर्क प्रमुख संदीप जोशी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। जिसमें वर्ष 1990 व 1992 में जो कार सेवक श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में गए थे उनको आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरभजन पाल ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से सहभागिता वाले कार सेवकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आंदोलन पिछले करीब 500 वर्ष से चला आ रहा था, लेकिन जब विश्व हिन्दू परिषद ने आंदोलन को अपने हाथों में लिया उसके बाद ही जो बाबरी ढांचा मंदिर के ऊपर बना हुआ था उसको हटाकर श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Advertisements

इस समय जो अदालत का फैसला मंदिर के हक में आया उससे राम मंदिर निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जो साथी शहीद हुए हैं उनकी कुर्बानियों से ही आज भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच से कृष्ण शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, रविंदर अग्रवाल, रामेश खटर, अमित जोशी, मनोज शर्मा, राजेश पराशर, सुनील धवन, अंकुश वालिया, डा. रमन घई, सुधीर शर्मा, चितरंजन जैन, भीषण भाटिया, कमलजीत सेतिया, रामेश कुमारी पत्नी स्व. ओम प्रकाश शास्त्री इन कार सेवकों को इनके सराहनीय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्ण शर्मा व अविनाश राय खन्ना ने अपने इस समय के अपने अनुभव सभी के साथ सांझे किए।

उन्होंने बताया कि वो किस तरह होशियारपुर से श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या पहुंचे और उनके कई साथियों के गोलिया भी लगी तथा कई की गिरफ्तारिया भी हुईं। कार सेवकों ने एक सांझी अपील की कि 5 अगस्त दिन बुधवार को समस्त समाज रात को दीपमाला करके इस दिन को दीपावली की तरह मनाया जाए। इस मौके पर जिला मंत्री जसवीर सिंह की तरफ से आए हुए सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त समाज को श्रीराम मंदिर निर्माण के कार्य में अपना योगदान देने की भी अपील की। इस अवसर पर राजवीर सिंह, राजेश बिट्टू, बजरंग दल जिला संयोजक करन पासी, जिला सेवा प्रमुख निशीकांत, मंदिर कमेटी से राज कुमार, रजिंदर शर्मा, पंडित ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here