पार्षद बिट्टू ने वार्ड 42 में करवाई फोगिंग

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू: गर्मियों के मौसम दौरान मच्छर/मक्खियों की संख्या में बढ़ौतरी होने के कारण फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा अलग-अलग वार्डों में की जा रही फोगिंग स्प्रे तहत आज वार्ड नं 42 के पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने अपने वार्ड में फोगिंग स्प्रे करने के कार्य की शुरुआत करवाने उपरांत मोहल्ला शास्त्री नगर, कमालपुर और तुलसी नगर आदि मोहल्लों में फोगिंग स्प्रे करवाई। शुशील कुमार, रविंदर कुमार, सोरव अरोड़ा, आशा रानी और कमलेश रानी भी इस मौके उनके साथ थे।पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने बताया कि फोगिंग स्प्रे करने के साथ मच्छर व मक्खियों द्वारा फैलाई जा रही बीमारियों की रोकथाम की जा सकेगी।

Advertisements

उन्होंने लोगों को अपील की कि छतों पर रखी पानी की टैंकियों के ढंगन अच्छी तरह बंद करके रखे, पानी रखने वाले वर्तनों, बालटियां ढंककर रखे अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दे ताकि जो मलेरियां और डेंगू के लारवे को पैदा होने से रोका जा सके। नगर निगम द्वारा किए जाने वाले फोगिंग स्प्रे के मौके पर वार्ड निवासी अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां खोलकर रखे ताकि कीटनाशक स्प्रे का पूरा असर हो सके। उन्होंने कहा कि वार्ड निवासी फोगिंग स्प्रे करने वाली टीम को अपना पूरा सहयोग दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here