डीएवी कॉलेज में पहली बार मतदान करने जा रहे विद्यार्थियों को मशीनों संबंधी दी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एसडीएम मेजर डॉक्टर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के बारे में जानकारी देने हेतु चलाए गए अभियान के तहत स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी ने डीएवी कॉलेज में पहली बार मतदान करने जा रहे विद्यार्थियों को मशीनों संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीवीपैट मशीन इस बात को साबित करती है कि मतदाता ने ईवीएम पर जो बटन दबाया है वास्तव में वोट उसी को गई है। मशीनों के बारे में पाए जा रहे भ्रम बिल्कुल निराधार हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने परिवारिक सदस्यों तथा आसपास के लोगों का मतदान करवाना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है।

Advertisements

इस बार हमारा प्रयास होना चाहिए कि कोई भी योग्य व्यक्ति जिसक वोट बनी है वह अपना मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि विशेष जरूरतों वाले लोगों को मतदान केंद्र पर लाने में भी हमें मदद करनी चाहिए ताकि वह मतदान से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां पर प्रदेश और केंद्र में सरकार मतदान के बल पर बनती है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्वयं ईवीएम पर बटन दबाकर उसकी पर्ची वीवीपैट मशीन पर देखकर अपनी संतुष्टि प्राप्त की तथा उन्होंने प्रण लिया की इस बार के मतदान में जरूर भाग लेंगे। इस मौके पर कॉलेज के नोडल अधिकारी मनीष मल्होत्रा तथा सुपरवाइजर जसकमल सिंह, बीएलओ कमलजीत, विनय, जसविंदर ,अवतार सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here