हिमाचल के राजू ने पेश की ईमानदारी की अनूठी मिसाल, लौटाया पर्स

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश के गगरेट के नजदीक एक पैट्रोल पंप पर कार्यरत एक युवक ने ग्राहक को उसका पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी देते हुए होशियारपुर के मानव खन्ना ने बताया कि शनिवार रात करीब 7.40 बजे वह अपने परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी के दर्शन हेतु जा रहे थे। जब वह गगरेट निकट पैट्रोल पंप पर पैट्रोल डलवाने के लिए रुके, जैसे ही वहां से चलने लगे गाड़ी का दरवाजा बंद करते ही झटके से उनका पर्स वहीं पर गिर गया और वह वहां से निकल गए इससे पहले गाड़ी अपनी तेज गति पकड़ती पीछे से तेजी से भागता हुआ एक युवक उन्हें आवाज लगाने लगा। जिसने ईमानदारी दिखाते हुए उन्हें उनका पर्स लौटाया। जिसका नाम राजू है जोकि फिलिंग स्टेशन पर प्रदूषण केंद्र में काम करता है।

Advertisements

मानव खन्ना ने बताया कि उसके पर्स में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, डाइविंग लाइसेंस व कुछ नकद राशि थी, पैन कार्ड सहित कुछ जरुरी कागजात थे। उन्होंने राजू का धन्यवाद किया और चल दिए, मंदिर पहुंचने की जल्दी में वह वहां रुक नहीं पाए। फिर उन्होंने दूसरे दिन रविवार को होशियारपुर से गगरेट पैट्रोल पंप पर विशेष तौर पर पहुंचकर उस युवक का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि राजू जोकि बचपन से अनाथ है और उसका बचपन से ही अशोक कुमारी पुरी ने ही पालन पोषण किया। ऐसे ईमानदारी के संस्कार काबिल ए तारीफ हैं और ए.के. फिलिंग स्टेशन के मालिक भी बधाई के पात्र है जिन्होंने अपने कर्मचारियों में नि:स्वार्थ भाव से तथा ईमानदारी से काम करने की आदत डाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here