रिटर्निंग अधिकारी 41-उड़मुड़ ने चुनावों की तैयारियों संबंधी अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास)-कम-रिटर्निंग अधिकारी  41-उड़मुड़ दरबारा सिंह ने विधान सभा चुनावों संबंधी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डी.एस.पी टांडा राज कुमार, नायब तहसीलदार टांडा निर्मल सिंह, नायब तहसीलदार गढ़दीवाला सुखविंदर सिंह, अतिरिक्त ए.ई.आ.ओ. महेश कुमार, एस.एच.ओ. टांडा विक्रम सिंह व मास्टर ट्रेनर हरप्रीत सिंह भी शामिल हुए। रिटर्निंग अधिकारी 41-उड़मुड़ दरबारा सिंह ने बैठक के दौरान वनरेबिलिटी मैंपिंग संबंधी समूह सुपरवाइजर व पुलिस स्टाफ को 2022 की विधान सभा चुनावों को शांतिपूर्वक करवाने संबंधी हिदायत जारी की। इसके अलावा समूह सुपरवाइजरों को अपने अंतर्गत आते बूथों का निरीक्षण करने के लिए कहा ताकि आने वाले चुनावों के दौरान किसी भी वोटर को किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े व समूह सुपरवाइजरों को समय-समय पर चुनाव से संबंधित सूचना भेजने की हिदायत की।

Advertisements

इसके अलावा स्वीप नोडर अधिकारी को जिन बूथों पर पिछले चुनावों के दौरान कम पोलिंग हुई थी, उन पर विशेष ध्यान देकर स्वीप गतिविधियां करवाने के लिए कहा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जैसे ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होगी सभी टीमें तुरंत अपना काम शुरु कर दें। अंत में उन्होंने सभी को पूरी मेहनत, लगन के साथ चुनाव का कार्य मुकम्मल करने के लिए कहा। इस मौके पर भूषण कुमार शर्मा, डिप्टी सी.ई.ओ. अजय कुमार, रमनदीप, लखवीर सिंह, हरप्रीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here