किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने रेलवे ट्रैक पर धरना लगा अनिश्चतकाल के लिए रेल सेवाए कर दी ठप्प

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने अपनी किसानो मज़दूरों संबंधी मांगो को लेकर टांडा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर धरना लगा दिल्ली जम्मू रेल मार्ग पर अनिश्चतकाल के लिए रेल सेवाए ठप्प कर दी है। परमजीत सिंह भुल्ला,गुरप्रीत सिंह खानपुर,कुलदीप सिंह बेगोवाल औऱ सोहन सिंह गिल की अगुवाई में शुरू हुए इस रेल रोको आंदोलन दौरान कमेटी के राज्य सीनियर उपप्रधान सविंदर सिंह चुताला ने राज्य सरकार पर उनसे किसान मज़दूरों की मांगो प्रति किए गए वादों से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ रोष जताया औऱ जमकर नारेबाजी की।

Advertisements

इस दौरान चुताला ने कहा कि राज्य सरकार के डिप्टी सी.एम. सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ 29 सितंबर को हुई मीटिंग में जो मांग पत्र दिया था परन्तु उनकी कोई सुनवाई ना होने के कारण उन्होंने यह मोर्चा खोला है। चुताला ने कहा कि उस मांग पत्र में किसान मज़दूरों का पूरा कज़ऱ् माफ़ करने, आबादकारों की पक्की मालकी के हक्क, किसान आंदोलन के शहीद किसानो के परिवारों को सरकारी नौकरी औऱ मुआवजा इत्यादि मांगे रखी गई थी परन्तु कोई भी मांग पूरी ना होने के रोष में कमेटी ने राज्य के चार स्थानों पर रेल रोको आंदोलन शुरू किया है। इस मौके गुरमुख सिंह, हरदीप सिंह. नवदीप सिंह, हरभजन सिंह,गुरप्रताप सिंह, गुरसेवक सिंह,हरजीत सिंह नीलकला, सतनाम सिंह, अवतार सिंह, अरविंदर सिंह, सतनाम सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here