24 दिसंबर को रिलायंस शोरुमों के धरनाकारियों को किया जाएगा सम्मानित: संघा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज़ाद किसान कमेटी दोआबा पंजाब होशियारपुर की तरफ से जो धरने संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश पर सुतैहरी रोड, फगवाड़ा रोड तथा माल रोड पर रिलायंस के शोरुमों के आगे मोदी सरकार द्वारा लागु किए तीन काले कानूनों के विरोध में लगाये गए थे उनको 12 दिसंबर 2021 को मुल्तवी कर दिया गया था। उस वक्त कमेटी द्वारा फैसला लिया गया था कि समाप्ती के समय सुखमणि साहिब के पाठ के पश्चात इन धरनों के योद्धाओं को जिन्होने 426 दिन तक इन धरनों को जारी रखा को मोमेंटो तथा सम्मान पत्र भेंट कर शहर में विजय मार्च निकाला जायेगा, परन्तु समय की कमी के कारण यह कार्यक्रम उस समय हो ना सका।

Advertisements

अब किसानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम 24 दिसंबर दिन शुक्रवार को मुहल्ला वसंत विहार/डा. अंबेडकर नगर, स्कीम न0 10, डी.सी. रोड होशियारपुर के दशमेश पार्क में किया जायेगा। यह फैसला प्रधान हरबंस सिंह संघा की प्रधानगी में लिया गया। इस लिए आज़ाद किसान कमेटी दोआबा पंजाब होशियारपुर के जिला प्रधान हरबंस सिंह संघा की तरफ से रिलायंस शोरुमों के सभी धरनाकारियों से निवेदन किया जाता है कि 24 दिसंबर दिन शुक्रवार को मुहल्ला वसंत विहार,डा. अंबेडकर नगर, स्कीम न 10, डी.सी. रोड होशियारपुर में सुबह 11.30 बजे पहुंचने की कृपालता करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here