आंखे खोलो विधायक जी और निगम अधिकारियों, बॉटल ब्रश पार्क बना नशेडिय़ों और जुआरियों का अड्डा: पंडित मेहता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पार्क व सैरगाहें इसलिए बनाई जाती हैं कि लोग वहां पर जाकर कुछ समय वातावरण के साथ जी सकें और स्वस्थ्य रहने के लिए सैर व कसरत से जुड़ सकें। इसके अलावा बच्चे एवं बुजुर्गों के लिए यह स्थान काफी महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन हलका विधायक एवं निगम अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर के अधिकतर पार्क नशेडिय़ों एवं जुआरियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। इसलिए विधायक जी एवं अधिकारियों को आंखे खोल कर इन स्थानों को उक्त लोगों से मुक्त करवाना चाहिए। यह बात पूर्व पार्षद पंडित विक्रम मेहता ने बॉटल ब्रश पार्क में नशेडिय़ों एवं जुआ खेलने वालों के लगने वाले जमावड़े पर चिंता व्यक्त करते हुए कही। इस संबंधी आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में पंडित मेहता ने कहा कि बॉटल ब्रश पार्क में ऐसे लोगों के जमावड़े के कारण वहां पर बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं जाने से कतराते हैं तथा जो बच्चे वहां जाते हैं उन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पडऩ स्वभाविक है।

Advertisements

पंडित मेहता ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कई बार निगम अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कोई भी इस पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहा। जिसके चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पंडित मेहता ने कहा कि किसी भी विकास कार्य का उद्घाटन करने देने मात्र से ही जिम्मेदारी दी इतिश्री नहीं हो जाती, बल्कि उसकी क्या स्थिति है और क्या उसका लाभ जनता को मिल रहा है, इसकी जानकारी रखना व व्यवस्था करना भी विधायक का कार्य होता है। लेकिन बैठकों और उद्घाटनों में व्यस्त विधायक जी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इसके अलावा निगम अधिकारी भी शहर निवासियों को सहूलतें प्रदान करने में पूरी तरह से उदासीन नजऱ आ रहे हैं, जिसके कारण सुविधाएं जनता के लिए दुविधाएं बनती जा रही है। पंडित मेहता ने कहा कि अगर निगम अधिकारियों ने पार्कों की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की तरफ ध्यान न दिया तो मोहल्ला निवासियों को साथ लेकर हलका विधायक एवं अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाने को विवश होना पड़ेगा और इसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here