हाईट्स अकादमी की छात्रा अर्शप्रीत को एमबीबीएस में मिला दाखिला, डाक्टर बनकर शहीद पिता की तरह से सेना में सेवाएं देने की इच्छा जताई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मेहनत से हर मंजिल हासिल की जा सकती है, इसकी उदहरण है शहीद की बेटी अर्शप्रीत कौर, जिसनने सरकारी कालेज अमृतसर में एमबीबीएस में दाखिला हासिल कर माता-पिता व हाईट्स अकादमी का नाम रोशन किया है।

Advertisements

हाईट्स अकादमी के संचालक ने बताया कि अर्शप्रीत कौर ने काफी लगन से ऑनलाइन क्लासों के दौरान भी अपने अध्यापकों का अनुसरण किया और उनके दिखाए मार्ग पर मेहनत कर मंजिल को हासिल किया। आज उसी मेहनत के परिणाम स्वरुप उसे एमबीबीएस में दाखिला मिला है। अर्शप्रीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों को दिया। अर्शप्रीत ने भविष्य में डाक्टर बनकर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने की इच्छा प्रकट की। प्रो.महाजन ने अर्शप्रीत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here