स्कूल बंद किए जाने के विरोध में अध्यापक बोले- बिना पढ़ाई के ही बच्चे बन रहे डाक्टर-इंजीनियर्स

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अगर बाकी सबकुछ खुला है तो स्कूल क्यों बंद है। यही सवाल मनी सचिवालय के समीप स्थित कोचिंग संस्थान द कॉन्सैप्ट क्लासेज में गूंज रहे थे। शनिवार को द कॉन्सैप्ट क्लासेज में अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों ने एकत्रित होकर स्कूल बंद होने का विरोध किया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि किस तरह स्कूल बंद से विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि आज हमारे विद्यार्थी बिना पढ़ाई के ही डॉक्टर, इंजीनियर की बन रहे हैं, जोकि देश के भविष्य के लिए उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टूडैंट्स के पेरैंट्स भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। वे नए शिक्षा के तरीके को मांत्रा पैसे कमाने का साधन मान रहे हैं। उन्होंने प्रशसन से स्कूल खोलने की मांग की ताकि बच्चों का भविष्य और ज्यादा खतरे में न पड़े।

Advertisements

इस मौके पर द लोर्डस कान्वैंट स्कूल माहिलपुर, द कॉन्सैप्ट क्लासेस होशियारपुर व द अकैडमिक हाईट्स स्कूल होशियारपरु के अध्यापक मौजूद थे। यह कार्यक्रम कॉन्सैप्ट क्लासेज के डायरैक्टर प्रो.राजीव ठाककुर, पो.नवल राणा की निगरानी मे करवाया गया। इस मौके पर कन्सैप्ट क्लासेज के अन्य स्टाफ मैबंर राकेश भसीन, नेहा शर्मा, अनुपमा पुरी, कनिका गुप्ता, अलका रानी व प्रतिभा शामिल थे। इस मौके पर अकैडमिक हाइट्ज के डायरैक्टर अमित मेहता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here