दो हफ्ते में लिया था पुलवामा का बदला:शास्त्री

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़): तीन साल पहले पुलवामा में हमला कर देश के दुश्मनों ने हमारे हौसले को तोडऩे की साजिश रची थी पर देश ने ऐसा माकूल जवाब दिया कि वह फिर सिर उठाने के काबिल नहीं रहे। आज पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला देश की अस्मिता पर सीधा हमला था। हमले में देश ने 40 जांबांज सूरमाओं को खो दिया पर उसके बाद जो हुआ पूरी दुनिया ने वह देखा।

Advertisements

शास्त्री ने कहा कि पुलवामा के बाद देशभर में गुस्से का उबाल ऐसा उठा कि अब आतंक के रहनुमाओं को कोई ठोर नहीं मिल रहा है। हमारे सुरक्षाबलों ने साबित कर दिया कि भारत अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ी तो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार भी सकता है। उन्होंने कहा पुलवामा हमले के 12 दिन के भीतर भारत ने बदला ले भी लिया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले ने जैश का कैडर काफी हद तबाह हो गया और 300 के करीब आतंकी मारे गए थे। शास्त्री ने कहा इसके बाद भी हमारे सुरक्षाबल नहीं थमे और कश्मीर में छिपे साजिश में शामिल आतंकियों का चुन-चुन पर सफाया किया गया। उन्होंने कहा आतंक के बाद निर्णायक जंग अब अंतिम पड़ाव के करीब पहुंचती दिख रही है और उनके समर्थन करने वाले अलगाववादी भी आज कश्मीर में कहीं नहीं दिखते। इतना ही नहीं अब कश्मीर की सड़कों पर आजादी के नारे नहीं देशभक्ति के तराने गूंजते दिखते हैं। उन्होंने सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here