21 फरवरी को भाषा विभाग मनाएगा अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस: डा. जसवंत राय

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। भाषा विभाग, जिला होशियारपुर की ओर से पंजाबी साहित्य सभा होशियारपुर व भाषा मंच सरकारी कालेज के सहयोग से 21 फरवरी को राष्ट्रीय मां बोली दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मां बोली दिवस की महत्तता विषय पर सुबह 10 बजे सुबह जिला पब्लिक लाईब्रेरी होशियारपुर में विचार चर्चा पर कवि दरबार करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला खोज अधिकारी डा. जसवंत राय ने बताया कि इस विषय पर मुख्य भाषण कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पंजाबी विभाग के पूर्व चेयरमैन डा. करमजीत सिंह देंगे व समागम की अध्यक्षता मंडल में प्रसिद्ध शायर मदन वीरा, शिरोमणि साहित्यकार बलजिंदर मान, डा. धामी, प्रिंसिपल परमजीत सिंह, डा. परमजीत सिंह चुंबर व डा. हरजिंदर कुमार बैठेंगे।

Advertisements

जिला खोज अधिकारी ने बताया कि मुख्य भाषण के बाद होशियारपुर जिले के प्रसिद्ध शायरों का कवि दरबार भी करवाया जा रहा है। इस मौके पर भाषा विभाग कार्यालय होशियारपुर की ओर से मानक व बहुत कम मूल्य वाली पुस्तकों की पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here